नई दिल्ली। दिल्ली के रघुबीर नगर में राशन की चोरी और धांधली करने के आरोप में पुलिस ने राशन की दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दकानदार के खिलाफ धारा 7, आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 53, आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम और धारा 188 और 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल TIONALA ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार की तैयारियों और मौजूदा हालात पर चर्चा के दौरान सभी राशन डीलरों को चेतावनी था कि जनकपुरी में एक राशन वाला है उसके पास परा राशन आया था पर उसने 24 घंटे में सारा राशन बाहर के बाहर ही बेच दिया और भाग गयामैंने अभी-अभी उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। ये मौका मै सानियत दिखाने का ईमानदारी से राशन दीजिए अगर कल भी गलट की तो जेल में जाना पड़ेगा। मैं सभी राशन वालों को कहना चाहता हं कि ऐसे कठिन TIONALA समय में उन्होंने कोई गड़बड़ की और जनता का हक मारने की कोशिश की तो उन्हें जेल में चक्की पीसनी पडेगी। मैं उन्हें चेतावनी दे की का जनता के राशन की चोरी नहीं होनी चाहिए बता दें कि लॉकडाउन में लोगों को खाने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी के 72 लाख लोगों को मफ्त में राशन महैया कराने के लिए 1000 कानों में राशन वितरण का काम शुरू कर कर दिया है। प्रत्येक व्यक्ति को 75 किलो राशन दिया जा रहा है, जिसमें गेहं और चावल दोनों शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली लाख लोगों को भोजन करने की व्यवस्था की गई है। बेघर और जफरतात लोगों के लिा भोजन प्रदान करने के लिए 825 से अधिक केंद्र स्थापित किए हैं।
राशन डालर गिरफ्तार, कजरावाल न दा था चतावना दिल्ली में राशन की चोरी और धांधली करने वाला