दो मालगाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर, तीन की मौत

सोनभद्र। सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी रिहंद की कोयला ढोने वाली दो ट्रेनें रविवार की भोर में आपस में टकरा गईं। हादसे में एक ट्रेन पर सवार लोको पायलट, सह लोको पायलट और प्वाइंट मैन की मौत हो गई। दूसरे ट्रेन के लोको पायलट और सह लोको पालयट घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार की भोर में एक खाली मालगाड़ी एनटीपीसी रिहंद से कोयला लेने अमलोरी मध्य प्रदेश जा रही थी। दूसरी मालगाड़ी अमलोरी से कोयला लेकर एनटीपीसी रिहंद आ रही थी। सुबह 440 मिनट पर मध्य प्रदेश के बैढ़न थाना क्षेत्र के गनियारी के पास 3 नम्बर स्टेशन से आगे एक ही लाइन से जा रही दोनों मालगाड़ी को न्यू क्रॉस ओवर प्वाइंट पर लाइन चेंज करना था। इसमें एक मालगाड़ी को इस प्वाइंट पर रुक कर दूसरी को रास्ता देना था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और दोनों मालगाड़ी इसी प्वाइंट पर आपस में टकरा गई। टक्कर में खाली मालगाड़ी के 12 वैगन और लोड मालगाड़ी के इंजन सहित 6 वैगन क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त लोड मालगाड़ी के इंजन में लोको पायलट 60 वर्षीय राशिद अहमद, निवासी चुनार, मिर्जापुर, सह लोको पायलट 32 वर्षीय मनदीप कुमार, निवासी ओबरा, सोनभद्र और प्वाइंट मैन 33 वर्षीय राम लक्ष्मण वैश्य, निवासी चरगोणा, मध्य प्रदेश बुरी तरह फंस गए। उधर, खाली मालगाड़ी के लोको पायलट बसीर इस्माइल, सह पायलेट संतोष जायसवाल और प्वाइंट मैन राजेश वैश्य हल्का घायल हुए।